तीन हेली सेवाओं ने नही रखा था उड़ान का ब्यौरा ।
दो हेली सेवाओं ने डीजीसीए के नियमो का किया उलंघन ।
केदारनाथ – ग्यारवें जोतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम को गुप्तकाशी से सेरसी तक 10 हेली सेवाएं यात्रा सीजन में अपनी सेवाएं देते हैं ।लेकिन कई हेली कम्पनियों ऐसी भी है जो डीजीसीए के मानकों की अनदेखी करते रहते हैं ।31मई को थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हेलिकॉप्टर से बहुत बड़ा हादसा होने से बचा था हेलीकॉप्टर लेंडिंग के समय जमीन से टकराकर 270 डिग्री तक घूम गया था । इन सभी घटनाओं को देखते हुए डीजीसीए ने तीन हेली कम्पनियों के द्वारा उड़ानों का ब्यौरा न रखने पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा पांच पांच लाख रुपये का अर्थ दण्ड रुपये का जुर्माना व डीजीसीए द्वारा दो हेली कम्पनियों पर नियमो की अनदेखी पर तीन माह उड़ान भरने की रोक लगा दी है ।