केदारनाथ यात्रा के द्वितीय चरण में 3 हेलिकम्पनियों ने की हेली सेवा शुरू ।

0
248

केदारनाथ यात्रा में आने वाले यात्रियों को 15 सितम्बर तक सभी नौ हेलिकम्पनियाँ का मिलेगा लाभ
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण सितम्बर माह से शुरू हो चुका है।जबकि यात्रा में हेली सेवाएँ देने जा रही हेलिकम्पनियाँ भी अब धीरे-धीरे यात्रा हेलीपैड पर पहुंचने लगी हैं।1 सितम्बर से शुरू हुए केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण में अभी 3 हेलिकम्पनियाँ(हिमालयन, क्रिस्टल और चिप्सन)यात्रियों को हेली सेवा का लाभ दे रही हैं।जबकि पहली बार
हिमालयन हेली कम्पनी ने बरसात के समय भी अपनी सेवायें जारी रखीं।वहीं हेली टिकटों की बात करें तो 15 सितंबर तक हेली टिकटों की बुकिंग पूरी हो चुकी है और 16 से 30 सितम्बर तक हेली टिकटों की बुकिंग इस बीच जारी है।
बता दें 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुले थे और दो महीने की यात्रा में भारी संख्या में यात्री केदारनाथ धाम के पहुंचे थे। साथ ही बरसात में भी कांवड़ों की भीड़ से केदारघाटी गुंजायमान रही।वहीं अब तक केदारनाथ यात्रा में 1060281 यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं।वहीं यात्रा के द्वितीय चरण में भी 15 सितम्बर तक हेली टिकटों की बुकिंग को देखते हुए भारी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं हेली सेवा नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के द्वितीय चरण में यात्रियों के भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।साथ ही यात्रा के पहले चरण में नौ हेलिकम्पनियों ने अपनी सेवायें दी हैं और एकमात्र हिमालयन हेली कम्पनी ने अभी तक पूरे यात्रा सीजन यात्रियों को हेली सेवा का लाभ दिया है।उन्होंने बताया कि आज से चिप्सन और क्रिस्टल कम्पनी भी केदारनाथ यात्रा के द्वितीय चरण में सेवायें देने के लिये पहुंच चुकी हैं और आने वाली 15 सितम्बर तक सभी नौ हेलिकम्पनियाँ केदारनाथ यात्रा में सेवाएं देने हेतु पहुँच जायेंगी।वहीं हेली सेवा नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने यात्रियों को अवगत कराया है कि हेली टिकटों को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें वहीं मौसम के अनुसार और हेली टिकटों के शेड्यूल के अनुसार ही आने वाले यात्रियों की यात्रा को सुगम और सफल बनाने में सहयोग किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here