केदारनाथ धाम हेली यात्रा के लिए अक्तूबर की बुकिंग आज से होगी शुरू
सितंबर तक की बुकिंग हो चुकी हैं फुल
बरसात बाद चारधाम यात्रा ने पकड़ा जोर
केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा भी फिर हो चुकी हैं शुरू।
httpswww.heliyatra.irctc.co.in पर दी गईं है जानकारी
एक से 31 अक्तूबर तक की ऑनलाइन बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।
श्रद्धालु पोर्टल पर जाकर, टिकट करा सकते हैं बुक