श्री केदारनाथ धाम में जिन भवन स्वामियों को मास्टर प्लान के तहत व्यवसायिक क्षतिपूर्ति का एक करोड़, पैंतीस लाख, छियासी हजार 4 सौ धनराशि के चैक वितरित किए गए।*

ऊखीमठ; केदारनाथ धाम में दूसरे चरण मे किये जा रहे निर्माण कार्य मास्टर प्लान तहत हो रहे हैं इन निर्माण कार्यो में केदारनाथ धाम में अधिग्रहण के तहत आये भवन स्वामी व व्यवसाहिक क्षतिपूर्ति के लिए शासन द्वारा तय की गई धनराशि को उप जिलाधिकारी ऊखीमठ माध्यम से आज वितरित की गई। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक की व्यवसायिक क्षतिपूर्ति मुआवजा केदारनाथ धाम में जिन भवन स्वामियों के भवन मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित विकास हेतु अधिग्रहित किए गए हैं31 भवन स्वामियों का चयन किया गया है जिनमे से उपस्थित 16 भवन स्वामियों को उन भवन स्वामियों को कुल मुआवजे की धनराशि रु. 01,35,86,400 (एक करोड़ पैंतीस लाख, छियासी हजार चार सौ) के चैक वितरित किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here