श्री केदारनाथ धाम में भी धूम धाम से मनाया गया74 गणतंत्र दिवस ।
केदारनाथ ।आज देश के कोने कोने में 74 वा गणतंत्र दिवस बढे धूम धाम से बनाया गया है ।सुबह से ही इंडिया गेट से लेकर कन्या कुमारी तक विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक,शौर्य गाथा पर आधरित झांकिया निकलती देखी गयी है ।देश की रक्षा व अखण्डता की सुरक्षा में तैनात सीमा के पहरियो द्वारा भी अपने अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस को मनाया गया है ।
74 वा गणतंत्र दिवस को ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ में आईटीबीपी के हिम बीरो द्वारा तिरंगा फहरा कर धूम धाम से मनाया गया है ।केदारनाथ मंदिर के चारो तरफ इस समय 4 से 5 फिट बर्फ गिरी हुई है और धाम का तापमान मानियस 7 ,8 डिग्री हो जाता है ।इस कड कड़ाती ठंड में भी हिम बीर अपनी कर्तब्य निष्ठा को निभाते हुए बाबा के मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए है ।देश के प्रति भरतीय वीर सेनिको का जज्बा हमेशा देखने लायक होता है ।केदारनाथ धाम में इस समय आईटीबीपी के जवान,3 साधु व विधुत कर्मी तैनात है जो कि धाम की विधुत व्यवस्था की रेख देख के लिये यंहा तैनात है ।इन सभी लोगो के द्वारा मन्दिर परिसर में ही राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गणतंत्र दिवस को मनाया गया है ।