रुद्रप्रयाग । विश्व प्रसिद्ध धाम ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में बढ़ती श्रदालुओ की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ० विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर यात्रा रूटों व धाम में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
वर्तमान समय में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था हेतु पहले से दिये गये निर्देशानुरूप अधिक से अधिक कार्मिकों को लाइन व्यवस्था से सम्बन्धित ड्यूटियों में लगाया जाये।
हैलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु हैलीपैड पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये गये। हैलीपैड पर अनावश्यक भीड़ न किये जाने व हैलीपैड को खाली रखे जाने के निर्देश दिये गये।
यहां तक आया श्रद्धालु यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से अंजान रहता है, ऐसे में हमारा दायित्व और अधिक बन जाता है कि इनकी मदद की जाये। जनपद पुलिस के स्तर से चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत निरन्तर कार्य किये जायें।
श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार किये जाने, उनके द्वारा पूछे जाने पर आवश्यक जानकारी प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये।
. केदारनाथ धाम आस्था का केन्द्र है, यहां पर आकर कुछ लोग धाम की मर्यादा व पवित्रता भंग कर रहे हैं, ऐसे लोगों के चिन्हीकरण हेतु गठित क्यूआरटी टीम को निर्देश दिये गये कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
यात्राकाल में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के नामांकन प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये ताकि ऐसे कार्मिकों को सम्मानित किया जा सके।