2013 की आपदा के बाद से श्री केदारनाथ धाम में काफी बड़ी मात्रा में पुनर्निर्माण के कार्य हुए हैं l वर्तमान में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यहाँ पर मास्टर प्लान के तहत कई तरह की कार्य योजनाओं पर काम पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि कई योजनाएं इस वर्ष पूर्ण हो जाएंगी l

केदारनाथ धाम के लिए फेज़-1 के तहत कुल पांच योजनाओं पर कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं इनमें केदारनाथ मंदिर के सामने चबूतरे का चौडीकरण तथा सेंटर प्लाजा को स्टेट बनाया गया है l इसके अलावा इस बार की 21 मुख्य योजनाओं पर भी काफी निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें अस्पताल, यात्रियों के लिए वाटर एटीएम सहित अन्य सुविधाएं, पुलिस स्टेशन, गेस्ट हाउस आदि शामिल हैं l साथ ही तीर्थ यात्रियों को नियंत्रित व चरणबद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए रैन शैल्टर का भी निर्माण किया जा रहा हैl ये सभी निर्माण कार्य अत्याधुनिक तरीके से जल्द पूर्ण होने जा रहे हैं l उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के तहत करीब दो सौ करोड़ रुपए की लागत से इन कार्यों को पूर्ण किया जाएगा l
केदारनाथ धाम में काफी विकट परिस्थितियां रहती हैं l इसके अलावा मौसम भी खराब रहता है, इसके बावजूद श्री केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पूरी मेहनत व मनोयोग से कार्य किए जा रहे हैं l उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों ने भी फीडबैक देते हुए यहाँ के कार्यों की सराहना की है तथा अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुके हैं उससे काफी सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं l उन्होंने बताया कि इस बार की केदारनाथ धाम की यात्रा में पहले पचास दिनों में ही दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगभग दस लाख की संख्या को पार कर चुका है, ऐसे में इस वर्ष केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि की संभावना है l उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम व सुव्यवस्थित तरीके से केदारनाथ धाम के दर्शन करवाए जा रहे हैं l इसके अलावा इस वर्ष साफ़-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here