केदारनाथ धाम में षोडसाचार पूजा के अलावा नाग-नागिन की पूजा-अर्चना की गई।

0
208

रुद्रप्रयाग। आज नाग पंचमी है और हिंदु समाज में आज के दिन का बहुत बड़ा महत्व है। आज के दिन भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ ही नाग-नागिन की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि आज शिव मंदिरों में जाकर नाग-नागिन की पूजा-अर्चना करने से काल सर्प दोष का निवारण होता है। केदारनाथ धाम में भी आज भगवान केदारनाथ के गर्भ गृह में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से षोडसाचार पूजा के अलावा नाग-नागिन की पूजा-अर्चना की गई।
केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बताया कि आज नाग पंचमी का विशेष पर्व है। आज के दिन केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में षोडसोचार पूजा-अर्चना के बाद नाग-नागिन की पूजा की गई। काल सर्प दोष वाले व्यक्ति को आज शिवालय में जाकर नाग-नागिन की पूजा करनी चाहिये। पूजा करने और नाग-नागिन को वहीं छोड़ने से उसके दोष का निवारण होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here