केदारनाथ मंदिर में कल सांय को मनाया जायेगा भतूज मेला|

0
404

भगवान केदारनाथ को चढ़ेगा नये अनाज का भोग,

मेले को लेकर केदारनाथ मंदिर को सजाया गया भव्य तरीके से
रुद्रप्रयाग -कल सांय केदारनाथ भगवान को नये अनाज का भोग लगाया जायेगा। स्थानीय भाषा में इसे भतूज मेला कहते हैं। इस दौरान बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को खाद्य सामग्री से लेपा जायेगा। साथ ही तमाम तरह के पकवान बाबा को भोग के तौर पर चढ़ाए जाएंगे। इस मेले को लेकर केदारनाथ में खूब चहल-कदमी है। स्थानीय लोग भारी संख्या में मेले में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। साथ ही केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से गंेदे के फूलों से सजाया गया है।


रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केदारनाथ धाम में अन्नकूट (भतूज) मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बाबा केदार के त्रिकोणीय आकार के स्वयंभू लिंग को चावलों के लेप से लेपा जाता है। साथ ही बाबा केदार को अनेक प्रकार के पकवानों का भोग लगता है। यह मेला प्रत्येक वर्ष रात्रि के समय लगता है। इस मेले में केदारघाटी के लोग ही अधिकत्तर शिरकत करते हैं। बद्री-केदार मंदिर समिति और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है। धाम में मेले की तैयारियां हो गई हैं। मेले को लेकर बाबा केदार के मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। केदारघाटी के लोग भी इस मेले में शिरकत करने के लिये भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि अन्न में जो भी विष होता है, उसे भगवान शिव धारण कर लेते हैं और फिर सभी लोग अन्न को ग्रहण कर सकते हैं। इसिलिये प्रत्येक वर्ष केदारनाथ में अन्नकूट मेले का आयोजन किया जाता है।
स्थानीय तीर्थ पुरोहित भतूज मेले की जानकारी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here