केदारनाथ यात्रा में अब मालू के पत्ते की प्लेट में मिलेगा खाना, सितम्बर से होगी शुरुआत ।

0
311

केदारनाथ यात्रा में अब मालू के पत्ते की प्लेट मे मिलेगा खाना रुद्रप्रयाग प्रशासन ने शुरू की कवायद, सितम्बर से होगी शुरुआत ।

रुद्रप्रयाग – उत्तराखण्ड को हमारी रीति रिवाज ,वेशभूषा ,बोली भाषा ,पौराणिक परम्पराओ के आधार पर जाना था ।लेकिन धीरे धीरे रोजगार की तलाश में पलायन होने से बदलाव की और अग्रसर होने लगे हैं।

आज बात कर रहे हैं मालू के पत्ते का जिसे हम सभी शुभ कार्यो में उसका प्रयोग करते थे।मगर आज वह मालू जैसे हमारे तीज त्यौहारों से दूर होगा है और हम सभी प्लास्टिक व डिस्पोजल के पत्तो का प्रयोग कर रहे हैं ।कभी पहाड़ मे जब आप शादी समारोह मे खाना खाने पहुँचते थे तो मालू के पत्ते मे आपको खाना परोसा जाता था, यह पत्ता खाने को और अधिक पौष्टिक बनाने के साथ ही पूरी तरह स्वास्थ्य के लाभदायक माना जाता है, अब पास्टिक ने इसकी जगह ले ली है। लेकिन अब आपको यह सुनकर खुशी होगी की आप यदि केदारनाथ यात्रा के लिए जायेंगे तो आपको मालू के पत्ते पर भोजन परोसा हुआ मिलेगा। क्युकी रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। पहले पालीथिन उन्नमूलन के लिए एक जबरदस्त अभियान शुरू किया गया और अब मालू के पत्तो को केदारनाथ धाम एवम यात्रा के विभिन्न पड़ावो पर होटल रेस्टोरेंट मे उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस संबंध मे जब जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने बताया की निशिचित् रूप से मालू के पत्ते का उपयोग यात्रा के दौरान सभी रेस्टोरेंट एवम होटलो मे शुरू हो इस पर काम किया जा रहा है। इसके लिए कई स्वय सहायता समूह कार्य कर रहे है और सितम्बर माह से इसकी शुरुआत करने का प्रयास है। शुरुआत मे दिक्कत होंगी लेकिन आने वाले भविष्य के लिए यह पास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने मे मील का पत्थर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here