केदार वेली चिल्ड्र्न एकेडमी का वार्षिकोत्सव रंग रंग कार्यक्रमो के साथ सम्पन।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा हाल ही में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल प्रवेश के लिये क्वालिफाइड करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित । रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के सुमाड़ी भरदार में स्थापित केदार वेली चिल्ड्र्न एकेडमी सुमाड़ी भरदार का तीसरा वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो व पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यातिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ,जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह व विद्यायल के प्रवन्धक लक्ष्मी दत्त सिलोड़ी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।साथ ही विद्यालय का बना नया परिसर का उतघाटन भी करवाया गया ।विद्यालय के प्रबंधक द्वारा रुद्रप्रयाग विधायक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के साथ साथ विद्यालय को पूर्व में किये गए सहयोग के लिये विधायक भरत सिंह चौधरी की प्रसंशा की रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा कहा गया कि विद्यालय व्यवस्था के लिये उन से जो भी बन बैठेगा वो सभी के सहयोग से उसे पूरा करेंगे, साथ ही जिस प्रकार से विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा यंहा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग के लिये तैयार कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है । केदार वेली चिल्ड्र्न एकेडमी के प्रधानाचार्य बी पी सती द्वारा विद्यालय की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट सभी के सामने रखी गयी जिसे वार्षिकोत्सव में पधारे जन समूह ने भी खूब सहारा।विद्यालय के छात्रों के द्वारा समसामयिक से लेकर जनसरोकारों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो का रूपांकन कर समारोह में आये अभिभावको जनसरोकारों से जुड़े लोगों छात्रों की भूरी भूरी प्रसंशा।केदार वेली चिल्ड्र्न एकेडमी के नर्सरी से लेकर 9वी तक छात्रों के द्वारा 100 सांस्कृतिक कार्यक्रमो मंच के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी ।