उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के  केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी सुमाड़ी-तिलवाड़ा में वर्ष 2025 का हाईस्कूल का  परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा ,यंहा के पांच छात्र छात्राओं में  उत्तराखंड के टॉप 25 रैंक म3 पांच छात्रों ने स्थान बणाया है –

प्लाक्षा सकलानी, उत्तराखंड में 13वां स्थान
2-प्रियांशु बेंजवाल, उत्तराखंड में 18वां स्थान
3-आरुषि बर्त्वाल, उत्तराखंड में 21वां स्थान
4-चंदा नेगी उत्तराखंड में 22वां 
5-अतुल नेगी, उत्तराखंड में 22प

केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी सुमाड़ी-तिलवाड़ा के छात्र-छात्राओं का उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में 100% रिजल्ट रहने पर अविभावकों ने विद्यालय के समस्त स्टाप को बधाई देते हुए भविष्य में और भी अच्छा करने की अग्रिम शुभकामनाये दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here