केदारनाथ ।ग्यारहवे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में आ रहे कहि yutuber, इंस्टाग्राम,फेसबुक पेज के द्वारा केदारनाथ परिसर व गर्वग्रह की फोटो वीडियो व किसी को प्रपोज,कपल द्वारा मांग में सिंदूर भरने की वीडियो वारयल हुई है जिससे धाम में धार्मिक भावनाये आहत होती नजर आ रही है इन सब को रोकने के लिए कहि बार तीर्थ यात्री,सन्त समाज , केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों द्वारा मन्दिर समिति से इस प्रकार के वीडियो व फोटो ग्राफी पर अंकुश लगाने की पैरवी की गयी ।केदारनाथ धाम में किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाएं आहत न हो धाम की पवित्रता कायम रहे इन सभी पहलुओं को देखते हुए बदरिकेदार मन्दिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के गर्व ग्रह व मन्दिर परिसर में वीडियो ग्राफी व फोटो ग्राफी व मोबाइल को ले जाना वर्जित किया है मन्दिर समिति के द्वारा मन्दिर परिसर में वीडियो ,फोटो ग्राफी न करने के साइन बोल्ड लगा कर सभी को सभी सार्वजनिक सूचना दी गयी है ।इसके बाद भी यदि कोई भी तीर्थ यात्री ,कपल या सामान्य आदमी मोबाइल या वीडियो ,फ़ोटो खिंचता हुआ पकड़ा गया तो मन्दिर समिति के द्वारा जुर्माना व कानूनी कार्यवाही की जाएगी।