मौसम की दुष्वारियों के बीच भी श्रदालुओ की आस्था नही हुई कम,केदारनाथ धाम के कपाट खुलें मात्र 13 दिन मे  धाम आने वाले श्रदालुओ का आंकड़ा पहुंचा 1लाख 60 हजार।

केदारनाथ -ग्यारहवे ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू हुए अभी महज 13 ही दिन हुए हैं और इन 13 दिनों में अब तक 1 लाख 60 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पुण्य की प्राप्ति की है जबकि बाबा के कपाट खुलने से पूर्व ही लगातार मौसम खराब के बाबजूद भी आस्था की डोर श्रद्धालुओं की नहीं डगमगाई हैं। केदारनाथ की यात्रा चारधामों में सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है। और इस यात्रा को पार करने के लिए श्रद्धालुओं को उबड-खाबड़ रास्ते बफीले रास्ते ग्लेशियर धून बारिश बर्फबारी न जाने किन किन कठिनाइयों को पार करना पडता हैं फिर भी आस्था कम नहीं हुई है। अत्यधिक बारिस व बर्फवारी होने से इस बीच दो दिन लगातार यात्रा को भी रोकना पड़ा है केदानाथ धाम में प्रति दिन मौसम खराब होने से धाम में ठंड बढ़नी शुरू हो जाती है केदार नाथ का मौसम पल पल बदलता रहता है जिससे प्रशासन के सामने भी यात्रा को सुव्यस्थित ,सुरक्षित चलना चुनोती पूर्ण बना रहता है । गौरीकुण्ड से लेकर केदारनाथ तक 17 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई व बर्फ के ग्लेशियर को पार कर धाम को जाना होता है आये दिन जिस प्रकार से तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है वो रोजगार के लिये भी सुखद साबित हो रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here