जोतिर्मठ (चमोली)- जोशीमठ नगर छेत्र में भू धंसाव आपदा के बाद जनवरी 2023 से सभी तरह के पक्के निर्माण कार्यों पर जिला प्रशासन के आदेशों के तहत रोक लगी हुई है,बाबजूद इसके नगर छेत्र के सुनील वॉर्ड में औली रोड के ठीक नीचे एक जगह पर पक्के निर्माण कार्य चलने की बात सामने आई है, जिसके चलते औली रोड भी धंसने लगी है, फिलहाल जोशीमठ प्रशासन द्वारा मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुई तहसील प्रशासन की एक टीम आज मौके पर सुनील औली रोड पर चल रहे इस निर्माण कार्य और धंसी सड़क का जायजा लेने भेजी, बताया जा रहा है की इस प्रकरण पर प्रशासन द्वारा आज संबधित निर्माण कार्य कर रही संस्था का कार्य फिलहाल बंद करा दिया गया है,और आगे की कार्यवाही जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगी, बताया गया कि इस छेत्र में औली रोड भी धंस गई है,संबंधित निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा औली रोड के नीचे खुदाई और निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते जोशीमठ औली रोड पर सुनील के समीप बड़ी दरार आ गई है, और सड़क का एक हिस्सा नीचे धसने लगा है, इधर मामला सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में सामने आने के बाद एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन की टीम को सुनील औली रोड पर चल रहे निर्माण कार्य और औली रोड धंसने की स्थिति का जायजा लेने मौके पर भेजा है, प्रशासन की टीम के साथ राजस्व विभाग जोशीमठ सहित सुनील गांव के स्थानीय लोगों सहित जन प्रतिनिधियों और संबंधित निर्माण कार्य कर रही संस्था के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे,स्थानीय लोगों की माने तो यदि समय रहते इस औली रोड पर सुरक्षात्मक उपाय नही किए गए तो इस प्वाइंट पर भू धंसाव के साथ साथ दुर्घटना का खतरा बना हुआ है,वही सड़क से सटे एक बड़े बोल्डर के गिरने का भी बड़ा खतरा मंडरा सकता है, फिलहाल इस धंसी सड़क के किनारे से ही छोटे बड़े वाहन जोखिम के साथ आवाजाही कर रहे हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here