चमोली।।
सलूड़-पगनो मोटर मार्ग पर देर सायं को हुई वाहन दुर्घटना मे एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है जबकि दो बच्चों सहित कुल 6 लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ से पगनो जा रही सवारी वाहन सलूड़ व पगनो गांव के बीच अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा, वाहन में सवार पगनो गांव निवासी काली देवी पत्नी आषाढ़ सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मेहरवान सिंह के अलावा भूपाल लाल, सरोजनी देवी गंभीर रूप घायल है। वाहन मे सवार प्रदीप पंवार व उनके दो बच्चों को मामूली चोट बताई गई है।
घटना की सूचना पर जोशीमठ से पुलिस फोर्स द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया गया।