कर्णप्रयाग /चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र देवाल विकासखंड के तोरती- रामपुर को जाने वाले ग्रामीणों को जानजोखिम में डालकर तोरती -रामपुर के बीच धारकुंवर पट्टा के घटगाड़ उफनते गधेरे को पार कर रहे ग्रामीण,
- ऐसे में एक गलती ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ सकती है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार अधिकतर स्थानों पर आवाजाही के लिए पुल न होने से ग्रामीणों को रोज ऐसे ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।इस सड़क पर पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा पुल निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक पुल निर्माण का कार्य जारी है और कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं