रुद्रप्रयाग। हौसले बुलंद कर रास्तो पर चल दे;तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा;
बढ़ कर अकेला तू पहल कर;देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

जनपद रुद्रप्रयाग आज शिक्षा का हब बनते जा रहा है पहाड़ो में पढ़ने वाले बच्चे देश प्रदेश में अपना नाम का परचम लहरवा रहे हैं ।आज की भागम भाग दौड़ में और प्रतिस्पर्द्धा के युग मे हर कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं ।
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड ऊखीमठ के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाने के लिये हर वर्ष अविभावक अपने पाल्यो को कक्षा 6 व 9 वीं प्रवेश के लिए परीक्षा दिलवाते है।परीक्षा के माध्यम से ही इस विद्यालत मे दाखिला मिलता है।यंहा पढ़ने वाले छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष मेडिकल,इंजीनियरिंग, सहित देश विदेश की नामी फर्मो के लिए चयनित होते हैं ।

श्रेया त्रिपाठी ग्राम देवलख चोपड़ा जनपद रुद्रप्रयाग के साधरण परिवार की छात्रा का चयन( बैचलर ऑफ साइंस ) गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघोगिक विश्विद्यालय पंत नगर के लिए हुआ है।आज प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्र महंगे महंगे कोचिंग सेंटरों से तैयारियां कर लाखो रुपये खर्च कर रहे है लेकिन श्रेया त्रिपाठी ने स्वाध्याय कर परीक्षा पास कर चयन पाया है ।श्रेया की माता संगीता त्रिपाठी भी सरकारी सेवा में बतौर अध्यापिका सेवारत व पिता मनोज त्रिपाठी अपना स्वयं का व्यवसाय करते है

जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार की छात्रा श्रेया त्रिपाठी ने इस साल नीट परीक्षा के साथ साथ गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वद्यालय पंतनगर में बैचलर ऑफ बेटनेरी साइंस हेतु चयनित हुई है।
श्रेया त्रिपाठी की प्राम्भिक शिक्षा गुरुरामराय पब्लिक स्कूल तिलनी से हुई है और 6 से 12 वीं तक पढ़ाई नवोदय विद्यालय जाखधार से हुई है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह दिगारी व शिक्षकों का कहना है श्रेया प्राम्भ से ही बड़ी सुशील व लगनशीलता वाली छात्रा रही है।श्रेया का प्रत्येक टॉपिक पर अच्छी पकड़ रही है ।आज श्रेया का चयन बैचलर ऑफ बेटनेरी साइंस के लिए हुआ है उसके लिए सभी विद्यायल परिवार शिक्षकों ने बधाइयां देते हुए कहा है श्रेया आगे भी योंही तरक्की करते रहो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here