रुद्रप्रयाग ।।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के पट्टी बांगर के जनता इंटर कालेज गंगानगर के प्रबंधक व अध्यक्ष के विरोध में कार्यकारणी के 5 सदस्यों ने अपना त्याग  मुख्यशिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंपा है साथ ही साधारण 150 सदस्यों में  85 अन्य सदस्यों ने भी अपनी सदस्यता से त्याग पत्र दिया है ।त्याग पत्र देने वाले सदस्यों का कहना है  विद्यालय हित को देखते हुए एक नव युवा को हमारे द्वारा प्रबन्धक बनाया गया था लेकिन इन्होंने अपनी प्रबन्ध कार्यकारणी को दो हिस्सों में बांट दी है।इनके द्वारा यंहा पर किसी प्रकार से सदस्यों की बैठक नही बुलाई जाती है और नही किसी भी प्रकार के लेखा जोखे को जनता व सदस्यों के सामने रखते है प्रबन्धक के द्वारा हर मामले में स्वयं निर्णय लिया जाता है और अन्य किसी भी सदस्य से सलाह महसुरा नही लिया जाता है प्रबन्धक की गतिविधियों को देखते हुए प्रबन्धकीय कार्यकारणी से आज हम लोग अपना त्याग पत्र दे रहे है और मुख्यशिक्षा अधिकारी से आग्रह करते है विद्यालय हित को देखते हुए जब तक नवीन कार्यकारिणी गठित नही हो जाती है तब तक जनता  ििनतर कॉलेज गंगानगर में प्रशासक नियुक्त करे।।
प्रबन्धकीय कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में 4 ने पूर्व में ओर 5 सदस्यों ने आज ही त्याग पत्र दिया है पूर्व में उपाध्यक्ष पद से भी त्याग पत्र हो चुका है उपाध्यक्ष का पद भीलम्बे समय से रिक्त चल रहा है।
जनता इंटर कॉलेज गंगानगर बांगर के प्रबन्धक अंकित भट्ट का कहना कि हमारे प्रबन्धन समिति में 155 सदस्यों का अनुमोदन हो रखा है प्रबन्धक या अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास के लिए नियमावली के अनुसार दो तिहाई सदसयो का अभिश्वास होना जरूरी है तभी जाके किसी भी पदाधिकारी के विरुद्ध अविश्वास लिया जा सकता है मेरे ऊपर जो भी आरोप मनमानी के लगाए जा रहे है वो सभी निराधार है हमे अपने विद्यालय सम्बंधित निर्णयन लिए है वो सभी कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here