रुद्रप्रयाग :विकासखण्ड जखोली में पाँच पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के स्टालों का भी उद्घाटन किया। वही मेले के अध्यक्ष व प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही, मेले को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय से अपील की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मेले के आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति की पहचान है, आपस मैं सभी को जोड़े रखती है। उन्होंने का की मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को भी अधिक अवसर मिले जिससे वो आगे बढ़ सके। उन्होंने का की मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों व पहाड़ के मोटे अनाजों को भी बढ़ावा मिले।उन्होंने की सरकार लोकल फॉर वोकल के साथ स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। वही उन्होंने विभागीय स्टालों से स्थानीय लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही उनका लाभ लेने के लिए भी अपील की। साथ ही क्षेत्र में सड़क ,स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किये जा कार्यों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा मेले के आयोजन के लिए लेने मेला समिति बधाई देते हुए हर मेले को सफल बनाने के लिए हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है। जो सभी को आपस मे जोड़े रखती है।
वही प्रथम दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा एवं महिला मंगल दलों द्वारा अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वाचस्पति सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा धूम सिंह राणा, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, मेहरबान रावत, भगवान रावत, सरवीर मेंगवाल दीपक रावत, दीपा धीरवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।