जन समस्याओं की 58 शिकायतें हुई दर्ज,28 शिकायतों का मोके पर ही किया गया निवारण

जखोली: क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज विकास खण्ड जखोली के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे बिभिन्न क्षेत्रो से आये ग्रमीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के समुख अपनी अपनी समस्याओं को रखा। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क, पेयजल, विद्युत, सिंचाई, शिक्षा, मुआवजा, बंदरों एवं जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा आदि के संबंध में 58 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 28 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया व शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत गेंठाणा के प्रधान सरबीर सिंह मेंगवाल ने राइकाॅ. कोट बांगर में प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों के रिक्त पदों पर तैनाती करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। ललूड़ी गांव की प्रधान शीला भंडारी ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकान के पुस्ते व सार्वजनिक रास्तों की समस्या से अवगत कराया। कुमड़ी प्रधान दमयंती देवी ने पंचायत भवन की मरम्मत हेतु दैवीय आपदा से धनराशि उपलब्ध कराने, जैली के ग्रामीणों ने तैला-सिलगढ़ पेयजल के द्वितीय चरण का कार्य नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र कार्य आरंभ करने की मांग की। प्रधान ग्राम पंचायत कपणियां ऋतुराज ने कपणियां के तहसील गेट से डंडीखाल पंगरोली मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति दिलाने, जखवाड़ी मल्ली प्रधान शशि देवी ने गांव में पंचायत भवन व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना किए जाने, बच्वाड़ के ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने तथा मुसाढुंग की प्रधान सुंदरी देवी ने विगत 5 वर्षों से क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केंद्र की समस्या का निराकरण करने की मांग की। ग्राम पंचायत थाती एवं बड़मा के लिए पीएमजीएवाई द्वारा सड़क से हुई क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को उक्त ग्रामीणों की सूची तैयार करते हुए 3 दिन के भीतर मुआवजा राशि वितरण कराने के निर्देश दिए गए,
सेमा गांव की प्रधान शशि नौटियाल ने पावर चैनल के बार-बार टूटने के कारण फसल बर्बाद होने, पूर्व कनिष्ट उप प्रमुख शांति लाल ने गोर्ती कुटमणा की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त तथा पाइन लाइन के विस्तार करवाने संबंधी, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल ने पर्यटन क्षेत्र बधाणीताल व अमृत सरोवर में पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने व बरसीर-बधाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण संबंधी प्रार्थना-पत्र दिया। बजीरा के ग्रामीणों ने धनकुराली नहर के पुनर्गठन करने, ललूड़ी के ग्रामीणों ने टेंडवाल में उरेड़ा के अंतर्गत सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने तथा ललूड़ी गांव की ही अनुसूया देवी ने प्रधानमंत्री आवास चाहने, भूतपूर्व सैनिक विशाल सिंह बिष्ट ने राइंका. सौंराखाल में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती करने के साथ ही विद्यालय की अन्य समस्याओं के निस्तारण करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए 10 दिन के अंतर्गत निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से संबंधित को एवं जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क कटान के दौरान ग्रामीणों की भूमि मुआवजा जिसमें थाती बड़मा के लिए जो धनराशि स्वीकृति की गई है उन्हें पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार करते हुए 03 दिन के भीतर ग्रामीणों को मुआवजा वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान कम करने के लिए वन विभाग को बंदरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ के लिए कृषि विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि ग्राम जाखणी तोक में जो भी विद्युत तारें झूल रही हैं उनको एक सप्ताह के भीतर दुरस्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि मयाली क्षेत्रातंर्गत बेहतर साफ-सफाई व फाॅगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, तहसीलदार बीएल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, खंड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी, सेमा गांव की प्रधान श्रीमती शशि नौटियाल, ललूड़ी प्रधान श्रीमती शीला भंडारी, बच्वाड़ श्री रणजीत सिंह, गेंठाणा के प्रधान सरबीर सिंह मेंगवाल, पूर्व कनिष्ट उप प्रमुख शांति लाल, संबंधित अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here