एक करोड़ 45 लाख की लागत से नव निर्मित ब्लॉक सभागार एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित मूर्ति का लोकार्पण

मेले मनोरंजन के साथ ज्ञान का भी केंद्र: सौरभ बहुगुणा*

रंगारंग कार्यक्रमो के साथ  मेले का समापन

जखोली:जखोली कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास* मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पशुपालन, दुग्ध विकास व मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास व सेवायोजन मंत्री /जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुमंत तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में एक करोड़ 45 लाख की लागत से नव निर्मित ब्लॉक सभागार एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित मूर्ति का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सभागार तैयार होने से जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की विकास योजनाओं एवं समस्याओं को प्रमुखता से रखने में सुविधा होगी। यहां विकास कार्यों से जुड़ी बैठक सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो सकेंगी जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। सभागार तैयार होने पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता को बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के विकास एवं उत्थान में मेलों का बड़ा योगदान रहा है। यह मेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि ज्ञान का भी केंद्र हैं। घर और खेतों का ख्याल रखने वाली हमारी मातृशक्ति एवं किसानों, स्कूली छात्रों के लिए मेले एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एवं विकास मेले हमारी संस्कृति एवं परंपराओं की धरोहर हैं इन्हें सहेजने एवं आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम को पूरे विश्व में ख्याति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाएं एवं उपलब्धियां भी गिनवाई। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का हमारे राज्य के प्रति विशेष प्रेम लगातार देखने को मिल रहा है। हाल ही में उनकी आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ एवं मानसखंड को भी वैश्विक पटल पर पहचान मिली है। जिससे कि आने वाले समय में बाबा केदारनाथ धाम की तर्ज़ पर मानसखंड में भी पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पिछले एक महीने में ही प्रदेश के विकास के लिए दुनिया भर से एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश लाया जा चुका है। इस अवसर पर उन्होंने मेले में पहुंची जनता को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने मेले के सफल संचालन एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विधायक निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं अमकोटी- त्यूँखर सड़क के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने समेत अन्य सड़क एवं विकास योजना के लिए मिली विभिन्न स्वीकृतिया एवं प्रगति रिपोर्ट जनता के सामने रखी। उन्होंने कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार सरकार लगातार प्रयासरत है। जनपद के अंतिम गांव को भी सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। वहीं ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में अगले विकास मेले से पहले टाइल लगवाने का कार्य पूरा करने का आश्वासन भी जनता को दिया। मेले में लोक गायक हेमा नेगी करासी एवं सौरभ ने गढ़वाली गीत एवं जागर की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांधे कर रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here