रूद्रप्रयाग ।जनपद रूद्रप्रयाग के प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी जखोली दिनेश चंद्र मैठाणी का देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनके असमय निधन की खबर से रुद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर है।
दिनेश चंद्र मैठाणी 59 वर्ष के थे। विगत माह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद देहरादून इलाज के लिए गये थे, लेकिन इलाज के दौरान ही लगातार उनकी स्थिति बिगड़ती गई और रविवार दोपहर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मूलतः ऊखीमठ विकासखण्ड के मक्कूमठ गाँव के निवासी थे। इसी साल प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ऊखीमठ से उनका स्थानांतरण जखोली ब्लॉक में हुआ था।प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी जखोली दिनेश चंद्र मैठाणी की मृत्यु की सूचना मिलते ही विकासखण्ड कार्यालय जखोली, गृह क्षेत्र ऊखीमठ, मक्कूमठ सहित पूरे रूद्रप्रयाग जिले में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र सिंह पंवार,प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी ,ब्लाक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडे ,ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, जखोली के सभी प्रधानगणों ,क्षेत्र पंचायत सदस्यो व रूद्रप्रयाग जनपद के ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने शोक संवेदना प्रकट की है।