रुद्रप्रयाग।।जनपद रुद्रप्रयाग के अलग अलग क्षेत्रो में आये दिन गुलदार के आंतक के मामले सामने आ रहे है ग्रामीण क्षेत्रो में दिन के समय ही गुलदार घूमते हुए नजर आ रहे है ।ग्रमीणों की पालतू मवेशियों को गोशालाओं के छत व दरवाजे तोड़ कर को अपना निवाला बनाते जा रहे है।
विकास खण्ड जखोली के ग्राम टाट सिलगढ़ में अब तक तीन दुधारू गायों को अपना निवाला बना लिया ।वन विभाग की उत्तरी रेंज की टीम देवी प्रसाद गैरोला की अगवाई में ग्राम टाट में रात्रि गस्त भी लगाई जा रही है फिर भी आये दिन गांव के अलग अलग क्षेत्रो में गोशालाओं में घुस कर गयो को अपना निवाला बनाते जा रहे है ।ग्राम टाट के सरपंच हयात सिंह कण्डारी का कहना है कि वन विभाग द्वारा यंहा पर रात्रि गस्त भी लगाई गई है लेकिन फिर भी यंहा पर तीसरे चौथे दिन गुलदार आकर अपना शिकार बनता जा रहा ।वन विभाग को गांव के आस पास पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ा चाहिए ताकि इनके आंतक से निजात मिल सके और जिन ग्रामीणों की गायों को मारा गया है उन्हें वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा मिलना चाहिए।