जहरीली शराब पीने से 7 लोग गंवा बैठे अपनी जान ।

0
340

 

आयुक्त आबकारी हरीश चंद्र सेमवाल ने लक्सर के इंस्पेक्टर सहित पूरी टीम को किया संस्पेंड।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश ।

देहरादून। हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई जबकि दो की अस्पताल में मौत हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव के चलते प्रत्याशियों द्वारा शराब पिलाई गई थी। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामले में कितनी सत्यता है।

फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब से हुई घटना

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई। पांच की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दो की अस्पताल में हुई। अक्सर हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे। घटना की जानकारी ली। विभिन्न थानों से पुलिस टीमें गांव में बुलाई गई है। प्रत्याशियों के घरों में छापेमारी की जा रही है। विभाग से आज की बड़ी खबर

हरिद्वार में हुई कच्ची शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में हुआ बड़ा एक्शन

आयुक्त आबकारी हरी चंद्र सेमवाल ने लक्सर इंस्पेक्टर भरत कुमार समेत समस्त स्टाफ को सस्पेंड

जिला परिवर्तन की टीम पर भी की गई बड़ी कार्रवाई

कच्ची शराब पीने से बताई जा रही है 5 लोगों की मौत

2 दिन पूर्व दो लोगों की मौत के मामले की भी जांच जा रही है

 

जहरीली शराब से मरने वालों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए गए हैं ,और दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here