देहरादून
ISIS इंडिया चीफ का उत्तराखंड कनेक्शन,
दून के हकीम का बेटा है आतंकी हैरिस फारूकी,
हैरिस का पिता भी कई दिनों से बताया जा रहा गायब,
एसटीएफ और पुलिस करती रही है पूछताछ,
एसटीएफ ने पकड़ा हारिस और उसके साथी अनुराग को।
आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के इंडिया चीफ हारिस फारूकी को उसके साथी अनुराग सिंह को असम में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है,
पुलिस और खूफिया एजेंसियों के मुताबिक हारिस दून में रहने वाले एक यूनानी हकीम का बेटा है,
सूत्रों के मुताबिक हारिस बीते 10 सालों से दून नहीं आया है,
बताया जा रहा है कि उसके पिता भी कई दिनों से गायब है।