देहरादून
*शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी बधाई
*कहा, नेशनल टीचर्स अवार्ड मिलना प्रदेश के लिये गौरव की बात
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीणा (चमोली) में शिक्षिका है कुसुमलता गड़िया,
राजवाशी ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024’ के लिये चयनित होने पर दे रहे बधाई और शुभकामनाएं,
शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षिका गड़िया के प्रयास प्रशांसनीय एवं अनुकरणीय है,
उनके नवाचारी प्रयासों ने छात्रों में सृजनात्मक सोच विकसित की साथ ही शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा भी मिली है,