देहरादून- अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व विभाग हटाया गया,
- सचिव शैलेश बगोली से कृषि एवं शिक्षक कल्याण विभाग हटाया गया,
- सचिव बीवीआरसी पुरषोत्तम को दी गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की दी गयी जिम्मेदारी,
- सचिव सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया राजस्व विभाग के दी गई जिम्मेदारी,
- बंशीधर तिवारी को डीजी सूचना और अपर सचिव सूचना की दी गयी जिमेदारी,
- IAS आनंद श्रीवास्तव से परियोजना प्रबंधन, UEAP से हटाया गया,
- IRS जितेंद्र कुमार सोनकर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिमेदारी दी गयी,
- आईएएस बृजेश संत को वीसी एमडीडीए से हटाया गया, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया,
- IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजश्व की जिमेदारी हटाई गई, प्रभारी सचिव शहरी विकास की दी गयी जिमेदारी,
- IAS सोनिका को देहरादून जिला अधिकारी के साथ साथ वीसी एमडीडीए की जिमेदारी दी गयी,
- IAS रणवीर चौहान से अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई,
- IAS सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवम परियोजना की जिमेदारी दी गयी,
- IAS कमेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिमेदारी हटाई गई, अपर सचिव कार्मिक एवम सतर्कता , समाज कल्याण की जिमेदारी दी गयी,
- IAS डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट के सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के दी गई जिम्मेदारी
- PCS गिरधारी सिंह रावत से अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी हटाई गई, सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की दी गई नई जिम्मेदारी
- PCS प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी हटाई गई,
- PCS चन्द्र सिंह धर्मशक्तू से अपर सचिव समाज कल्याण की जिमेदारी हटाई गई,
- मदन मोहन सेमवाल ( सचिवालय सेवा ) से अपर सचिव मुख्यमंत्री की जिमेदारी हटाई गई,
- PCS अरविंद कुमार पांडे को सचिव मानवाधिकार आयोग की दी गई जिम्मेदारी,
- PCS कृष्ण कुमार सिंह से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की जिमेदारी हटाई गई,
- PCS श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून की दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी, एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम के अतिरिक्त जिम्मेदारी से हटाया गया,
- PCS शिव कुमार बनरवाल को अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला के पद से हटाए गया,
- PCS मनीष बिष्ट को उप जिलाधिकारी चंपावत के पद से हटाकर उप जिलाधिकारी उधम सिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर (उधम सिंह नगर) की दी गई जिम्मेदारी।