देहरादून

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की हुई पासिंग आउट परेड।आईएमए की पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 373 कैडेट हुए पास आउट। भारत के 331 और सात मित्र देशों के 42 कैडेट शामिल हैं।

सेना प्रमुख मनोज पांडे परेड की देगे सलामी।

उत्तरप्रदेश 63,बिहार 33,हरियाणा 32,महाराष्ट्र 26,उत्तराखंड 25,पंजाब 23,मध्यप्रदेश 19,राजस्थान 19,हिमाचल प्रदेश 17,दिल्ली 12,कर्नाटक 11,अरुणाचल प्रदेश 8,तमिलनाडु 8 और झाड़खंड 8 के कैडेट है शामिल।

अभी तक 64,489 जैंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। इसमें 36 मित्र देशों के 2843 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं।भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में इस बार घोड़ा-बग्घी दिखाई नहीं दी।अभी तक निरीक्षण अधिकारी चार घोड़ों वाली बग्घी (पटियाला कोच) में परेड मैदान में पहुंचते थे।पटियाला के पूर्व महाराज ने यह बग्घी 1969 में आइएमए को भेंट की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here