रुद्रप्रयाग ।कलश संस्था के तत्वाधान में  पहाड़ी भुला ग्रुप के द्वारा वार्ड नम्बर एक मे काली माता मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कलश संस्था द्वारा होली के पर्व गाई जानी वाली सन्ध्या भजन में सभी  तिलवाडा के गण मान्य लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली के पवित्र पर्व की बधाईया व शुभकामनाएं दी है इस पर्व पर बुराई का त्याग कर भाईचारा भी भावना का संदेश देकर होली मिलन को सार्थक करे ।कलश संस्था के द्वारा होली गीत
1-सिद्धी को दाता बिघन विनाषक होली खेले गिरिजा पति नंदन
2-पनिया भरन मत जा गुजरिया,
3-शिव के मन माँही बसे काशी
4- हां हां हां मोहन गिरधारी
5-ब्युणली फ्यूंलड़ि तोड़ल्यां बुरांस होरी अयीं च
6-ऐगे राधा होरी को त्योहार
आदि
7- हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबेअली
होली मिलन कार्यक्रम में महिला मंगल दल की अध्यक्ष रेखा भंडारी ने कान्हा के भजनों को गा कर होली मिलन कार्यक्रम सफल बनाने में अहम योगदान दिया । इस अवसर पर उपस्थिति – ओमप्रकाश सेमवाल , प्रेम मोहन डोभाल, राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, विवेक बंसल, सुरेश गैरोला, मनोज थापा, जगदम्बा प्रसाद चमोला, जसपाल भारती , अनूप शुक्ला,रजनीश बहुगुणा, संजय रावत सभासद ,पंकज भण्डारी,रेखा भण्डारी, शंकर गिरी माईजी,मोहन चौहान, दमयंती असवाल, जसोमति देवी वीरेंद्र विष्ठ अंशुल जगवाण आशीष कण्डारी ,अरुण चमोली, ,हैप्पी असवाल , आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here