रुद्रप्रयाग : 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा बचनस्यूं की छात्रा कुमारी सिमरन को हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में 99 अंक हासिल करने पर कैबिनेट मंत्री डॉ सुबोध उनियाल जी के द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया , विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह रावत ने कहा कि यह हमारे संपूर्ण विद्यालय ,क्षेत्र और जनपद के लिए गौरव का क्षण है, तथा हमारे विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत का प्रतिफल है, सिमरन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी हिंदी अध्यापिका प्रियंका भट्ट एवम अपने माता पिता एवम गुरुजनों को देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल करना संभव है ,हिंदी की अध्यापिका प्रियंका भट्ट ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि सदैव कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है, ,विद्यालय के शिक्षक एवम राजकीय शिक्षक संघ अगस्तमुनि के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर भट्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सिमरन की ये उपलब्धि अवश्य ही अन्य विद्यार्थियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी और सरकारी विद्यालयों के प्रति निश्चित ही लोगों का विश्वास बढ़ेगा,इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट एवम जिला मंत्री आलोक रौथान ने राजकीय शिक्षक संघ की ओर से संपूर्ण विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि हेतु बधाई प्रेषित की एवम कहा कि यह सम्पूर्ण शिक्षक समाज के लिए गर्व का विषय है, अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्षा गौरी देवी ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी जैसे साहित्यिक विषय में 99 अंक प्राप्त करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश पटवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा के छात्र कला उत्सव प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं, सिमरन को बधाई देने वालों में, राजकीय शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष शिशपाल पंवार, अगस्तमुनि ब्लॉक मंत्री अंकित रौथान , जखोली ब्लॉक मंत्री प्रवीन घिगड़ियाल, ऊखीमठ ब्लॉक मंत्री अजय भट्ट, ,जिला संयुक्त मंत्री दीपक नेगी संयुक्त मंत्री महिला कुसुम भट्ट, संगठन मंत्री विमला राणा, महिला उपाध्यक्ष ललिता रौतेला, ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष रीना बागड़ी, महिला संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नेगी, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा सुभाष पांडेय, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल प्रकाश सती, डा सुबोध जोशी ,प्रमोद कुमार, महावीर रौथान,प्रियंक रूडोला, शशि गुसाईं, प्रीति डोभाल, संजीव लोचन चौहान, भूपेंद्र गुसाईं विनोद रावत,संदीप गुसाईं, आदि ने बधाई प्रेषित कर बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here