सरकार परिवर्तन पर नही विकास को देखते हुए करे समर्थन, CM धामी ।
हिमांचल—// उत्तराखंड उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री इन दिनों हिमांचल में चुनावी जनसभा व जनसम्पर्क करते हुए नजर आ रहे हैं ।जिस प्रकार उत्तराखण्ड विधान सभा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार पुनः रिपीट हुई है । उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा संगठन ने पड़ोसी राज्य हिमांचल में स्टार प्रचारक जनसभाएं कर रहे है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज कुल्लू में महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रचार के दौरान स्थानीय व्यापारी उत्तम शर्मा की चाय की दुकान पर चाय के साथ स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देव भूमि उत्तराखंड की देव तुल्य जनता ने गत विधानसभा चुनाव में रिवाज बदलकर पुनः दो तिहाई बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को स्थापित किया है ,उसी प्रकार हिमाचल की देवतुल्य जनता हिमांचल में रिवाज बदलकर पुनः भारतीय जनता पार्टी के भारी बहुमत वाली सरकार के पक्ष में मतदान करेगी।