चमोली।।
भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी हेमकुण्ड साहिब से 3किमी नीचे तक सुबह से हो रही भारी बर्फबारी
बर्फबारी के चलते हेमकुण्ड साहिब यात्रापड़ाव घाघरिया से 3किमी ऊपर से सिक्ख यात्रियों को वापस भेजा
इस साल भारी वर्फबारी के चलते पहले से हेमकुण्ड साहिब में जमी है 8फीट बर्फ।
अतलकोड़ी से सभी सिक्ख यात्रियों को भेजा वापस।
सुबह 4 बजे से ही सिक्ख यात्री हो गए थे हेमकुण्ड साहिब रवाना
बाद में हेमकुण्ड साहिब से 3किमी अतलकोड़ी से भेजा गया वापस
फिलहाल भारी बर्फबारी के चलते रोकी गयी यात्रा।
15235 फीट पर स्थित है सिक्खो का सबसे ऊँचा और पवित्र तीर्थ स्थल
इस साल चारधाम यात्रा सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पड़ रही मौसम की मार।