अगस्त्यमुनी। हेल्पेज इंडिया द्वारा आज गिंवाला गांव स्थित परिसर में सचल चिकित्सा वाहन, रिक्रिएशन सेंटर, बुजुर्ग हेल्पलाइन और वायोदय परियोजना का शुभारंभ किया गया। बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वाचस्पति सेमवाल ने यहां आयोजित समारोह में रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।
श्री सेमवाल ने केदार घाटी में हेल्पेज इंडिया परिवार द्वारा सचल वाहनों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और लकवा ग्रस्त मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने की सराहना की।
परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार राय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि “वायोदय परियोजना” के तहत अगस्त्यमुनि और जखोली विकास खंडों के 19 गांवों का चयन किया गया है। वृद्धजनों की विभिन्न शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पहलुओं की समस्याओं को हल करने में यह परियोजना सहायक सिद्ध होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया।
इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के प्रदेश संयुक्त निदेशक चैतन्य उपाध्याय ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद संस्था ने इस क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया और इस दशक में संस्था ने इस क्षेत्र में मानवता की सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं रखी।
हेल्पेज की राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सी बी मनवा ने बताया कि इन कार्यक्रमों की सफलता के बाद इस क्षेत्र में वृद्ध जनों की आवश्यकताओं को देखते हुए जन उपयोगी कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के योगेश, नवीन भट्ट, विजयलक्ष्मी, विष्णु दुबे, निकिता, निशा, समीक्षा, हरीश, संजय, दिनेश के अलावा महिला मंगल दल और हेल्पेज के कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की महिलाएं भी शामिल थी।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रबंधक भीम, कोऑर्डिनेटर कल्पना ने कहा कि इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह राणा, गिंवाला के प्रधान सफरी लाल, सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर सिंह भंडारी, कुंवर सिंह बर्त्वाल, अनसूया प्रसाद मलासी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here