जनपद में 77वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
*सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करते हुए समाज के निर्बल एवं असहाय लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आजादी के 77वां स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूर्ण हुए हैं तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
जिलाधिकारी ने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें तथा जो भी विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं में धरातल पर कार्य करते हुए विकास का लाभ क्षेत्रीय गरीब जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यही आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों में आते हैं उनकी समस्याओं का बिना किसी पक्षपात एवं भेदभाव के तत्परता से निराकरण किया जाए ताकि आम जनमानस की समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए ताकि आम जनमानस को अनावश्यक परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि आज कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है जिसका मूल उद्देश्य है कि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करेंगे जिससे कि जनपद ही नहीं संपूर्ण प्रदेश विकास की उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजादी के 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं तथा आजादी में जिन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है तथा उनके द्वारा जो एक विकसित एवं स्वर्णिम भारत के लिए जो सपना देख है उन सपनों को साकार करने के लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं निष्ठा से करना होगा, यही उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग की छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीत का गायन किया गया जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों में कार्यरत 37 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विनोद कुमार वरिष्ठ सहायक राजस्व विभाग, हेमंत त्रिपाठी ग्राम्य विकास अधिकारी, जयदीप सिंह प्रधान सहायक ग्राम्य विकास, भरत नेगी कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राम्य विकास, मुकेश चंद्र चौधरी, सहायक कोषाधिकारी, नरेंद्र पाल वन विभाग, वीरेंद्र भंडारी, अपर सहायक अभियंता जल संस्थान, सुश्री आशा लेखा लिपिक, कु. ऋतु वरिष्ठ सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, श्रीमती ऊषा जोशी प्रधान सहायक लोनिवि, भुवनेश नेगी, फोटोग्राफर सूचना विभाग, राधेश्याम वाहन चालक, आबकारी विभाग आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा श्री केदारनाथ धाम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं जनपद के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में कार्यालध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद के शिक्षण संस्थानों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। इसके साथ ही जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनपद वासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराया गया।