हरिद्वार: फ्री हेल्थ चेकअप चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
1702

प्रेस विज्ञप्ति

*श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट* के तत्वावधान में दिनांक 22-05- 2022 को * राजकीय प्राथमिक विद्यालय दल्ला वाला खानपुर (हरिद्वार) में फ्री हेल्थ चेकअप चिकित्सा शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष रूप से

डॉक्टर इला त्यागी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ भीम सेमवाल (फिजीशियन) *एम्स* ऋषिकेश,
डॉक्टर ए के सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट),
डॉक्टर प्रमोद गोस्वामी (नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ)

डॉ मोहम्मद अमजद(दंत रोग विशेषज्ञ),
डॉ सुमित प्रधान फिजीशियन डॉक्टर जुगेंद्र सिंह(फिजीशियन), डॉ सुरेंद्र सिंह ओरिया(फिजीशियन)
के द्वारा 406 बच्चों को परामर्श दिया गया। साथ ही सभी बच्चों को सेनीटाइजर ओर मार्क्स का वितरण भी किया गया ।इस अवसर पर *श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट* की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता ने कहां की जीवन बहुत अमूल्य है अगर आपको जीवन का आनंद लेना है तो आप को स्वस्थ रहना होगा।

इसके लिए आपको समय-समय पर अपनी जांच करानी होगी और डॉक्टर से परामर्श लेते रहना होगा संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बहादराबाद में अगला शिविर लगाया जा रहा है ताकि ग्रामीण जनता को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके कार्यक्रम को पवन कुमार प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र योगेश राणा कृष्णपाल संदीप कुमार अवनीश कुमार रविन पंकज गुप्ता योगिंदर त्यागी समस्त सहायक अध्यापकों व मुनेश प्रमोद जलसिंह द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया गया।

अगर इसी तरह प्रधानाध्यापक व स्कूल का स्टाफ जागरूकता के प्रति सचेत रहेगा तो भारत को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना साकार हो जाएगा। शिविर का समापन खानपुर के विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा जी ने किया उन्होंने कहा कि इस प्राइमरी स्कूल को उन्होंने आज से गोद ले लिया है 2 से 4 दिन में इस स्कूल के अंदर शुद्ध पानी पीने के लिए दो वाटर कूलर लगाया जाएगा।

इस शिविर को सफल करने के लिए विशेष रुप से अनुज कुमार डॉ कपिल पवार सुनील चौधरी विनोद प्रधान अंकुर एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य और श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रामेश्वर गॉड, प्रशांत शर्मा, रजत जैन (एडवोकेट) , अनुज सिंह, सुशील चौधरी, प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here