- आगामी चारधाम यात्रा पर आने तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड के बीच 4 हेल्थ एटीएम की स्थापना।
- रुद्रप्रयाग ।आगामी चारधाम यात्रा पर आने वाले देश विदेश के तीर्थ यात्रियो को यात्रा रूटों पर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बाबा केदारनाथ धाम को जाने वालों के लिए गुप्तकाशी से लेकर गौरीकुण्ड के बीच 4 हेल्थ एटीएम सुबिधा की स्थापना की गई है ।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर 05 हेल्थ ए.टी.एम.की स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी, प्रा.स्वा.के.फाटा, प्रा.स्वा.के.गौरीकुण्ड व माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हैल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शेष 01 हेल्थ एटीएम की स्थापना श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग पर एमआरपी बेस कैम्प में की जानी है जिसकी शीध्र ही स्थापना कर दी जाएगी। हेल्थ एटीएम पर ब्लड प्रेशर शुगर वजन लंबाई शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स , बाॅडी फैट, डिहाइड्रेशन,पल्स रेट आदि की जांच की जायेगी।साथ ही इन हेल्थ एटीएम पर कार्य करने वाले तकनीकि स्टॉप का बुधबार को प्रा.स्वा.के.गुप्तकाशी में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यात्रा सीजन यात्रियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके ।