हल्द्वानी से बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां तरुण बंसल वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दर्जाराज्य मंत्री है। जोकि B.J.P. में विधानसभा संयोजक के दायित्व में है। वर्ष 2022 में 59 हल्द्वानी विधानसभा के आमचुनाव हेतु B.J.P. के प्रत्याशी में प्रचार करते आए हैं।
उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2022 को होने जा रहे चुनाव में B.J.P. के प्रत्याशी की जीत की प्रबल संभावना से घबराकर कॉंग्रेस पार्टी का प्रत्याशी – सुमित हृदयेश बुरी तरह बौखला गया है। अपनी संभावित हार को महसूस कर हताशा में BJP प्रत्याशी के खिलाफ अफवाहें फैला रहा है।
संज्ञान में आया है कि इस सुमित द्वारा दिनांक 14.02.2022 के चुनाव को अवैध तरीके से प्रभावित करने के लिये अपने होटल सौरभ से शराब और पैसा बॉटा जा रहा है। यदि अभी तुरंत उस होटल में छापा मारा जायेगा तो बड़े पैमाने पर अवैध धन व शराब बरामद हो सकती है।
BJP के प्रत्याशी की ईमानदार छवि को झूठे तरीके से धूमिल करने के षणयंत्र से सुमित हृदयेश द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है। BJP प्रत्याशी के विरुद्ध झूठे वीडियो प्रचारित किये व करवाये जा रहे हैं। जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने शिकायत दर्ज कर चुनाव की पवित्रता को बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है।