वायरल ऑडियो में महिला भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पर भी कर रही है अभद्र टिपण्णी।
वायरल ऑडियो में दो पूर्व मुख्यमंत्री पर की गई टिपण्णी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से की शिकायत ।
पौड़ी गढ़वाल । लैंसडाउन तहसील के पटवारी व कानूनगो का हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आए आवेदन कर्ता के बीच पैसे की लेनदेन संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें संबंधित पटवारी द्वारा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की गई है। पैसे की लेनदेन तथा भारतीय जनता पार्टी के दोनों पूर्व सीएम पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अब भाजपा भी मुखर हो गई है।
और कार्यकर्ता मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जहां सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान ने कड़े शब्दों में मामले की निंदा करते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाली पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है। तो वही भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह रावत के साथ सुरेंद्र सिंह भंडारी व हर्ष मनी द्वारा जिलाधिकारी से संबंधित प्रकरण में कठोर कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। तो वहीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान उन्हें अवगत कराया कि मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने उप जिला अधिकारी लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण की सत्यता और वस्तुस्थिति की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।