उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक सनसनीखेज़ खबर समाने आ रही है, बताया जाता की घर के आंगन से एक बालक उठाकर गुलदार ने निवाला बन लिया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।कल एक और पौड़ी जनपद में 5 वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारा वही सांय होते ही अल्मोड़ा जनपद से गुलदार के आतंक की घटना सामने आ रही है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार की रात अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाक के ग्राम क्वरैली निवासी रमेश का 11बर्षीए पुत्र आरव कमरे से बाहर निकाला था,बताते तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उसे दबोच लिया,बालक के पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने शोर मचाया।जिसपर एकत्र हुए ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया,तो गुलदार भाग गया, बताते की घर से कुछ दूरी पर बालक का छत विछप्त शव मिला है, इधर गुलदार द्वारा बालक को निवाला बनाए जाने से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी है।