बागेश्वर जिले के असों गांव में महिला को गुलदार ने बनाया निवाला । ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मारने की मांग।
पहाड़ों पर जगंली जानवरों का आतंक किस कदर बढ़ गया इसकी वानिगी उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के काफलिगैर तहसील के गांव असों में देखने को मिली जब एक बृद्ध महिला को सांय ढलते ही गुलदार ने अपना निवाला बनाया।
काफलिगैर तहसील के एक गांव में रात ढलने समय कि घटना जब बुजुर्ग महिला शौच को जा रही थी तभी आंगन से कुछ दूरी पर घात लगाये बैठा गुलदार महिला को झपटा मारकर घसीटते हुए खेतों की ओर ले गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र वाले सहमें हुए है।
जानकारी के अनुसार जिले के असों बोहाला गांव निवासी 70 वर्षीय महिला को गुलदार घर से घसीटते हुए ले गया महिला का क्षत-विक्षत शव पास के खेत से बरामद हुआ है। महिला का नाम गांगुली देवी घर पर अकेली रहती थी। वह अपने घर पर सोने की तैयारी कर रही थी कि इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया जिस कारण महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला का शव पास के क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। महिला के शब को हिस्से हो रखे हैं कहीं धड़ पड़ा हुआ है तो कहीं कटा हुआ सिर । ग्रामीणों द्धारा सूचना वन विभाग को दी गयी ।
इधर घटना से गांव में दहशत का माहौल है सूचना पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को ढूंढने के प्रयास
शुरू कर दिए हैं वही ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित कर निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।