पौड़ी: विकासखंड पाबौ के निसणी गांव में गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्चे को मार दिया। घटना सायं करीब साढे पांच बजे की बताई जा रही है। सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पहुंच गई है। 108 की मदद से शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पियूष घर से कुछ दूरी पर खेल कर घर की ओर जा रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। बताया गया कि आस-पास मौजूद लोगों के हो हल्ला करने पर गुलदार उसे झाडियों में छोड़ कर भाग निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजन व ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पाबौ चौकी पुलिस को दी। जिस पर पौड़ी से गढ़वाल वन प्रभाग की टीम के अलावा पाबौ से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। शव को 108 की मदद से िजला चिकित्सालय लाया जा रहा है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहोल बना हुआ है। पाबौ पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि शव को पौड़ी जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी ललित सिंह मौके पर हैं। ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। वे गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहोल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here