ग्रामीणों द्वारा तल्ला नागपुर क्षेत्र दुर्गाधार में किया गया दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन ।रुद्रप्रयाग (दुर्गाधार)।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत तल्ला नागपुर दुर्गाधार में बोरा ग्रामीण महिलाओं द्वारा ग्राम प्रधान जयंती गुसाई के नेतृत्व में, वीरभड माधो सिंह भंडारी व द्रोपदी चीर हरण गढवाली नृत्य नाटिका का भब्य मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।नाट्य मंचन के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर रुद्रप्रयाग कोतवाली के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह नेगी व ग्राम ललुडी के रहने वाले वीर भड़ माधो सिह भंडारी के परिवार के 16वें वंशज के रूप में ग्राम ललूडी निवासी भूपेंद्र भंडारी ने कार्यक्रम शिरकत की । भूपेंद्र भंडारी ने माधो सिंह भंडारी का संक्षिप्त इतिहास का वर्णन करते हुए उनके त्याग व बलिदान की गाथा को बताते हुए भंडारी वंशज के इस लाल का स्मरण कराया।

दो दिवशीय कार्यक्रम के दूसरे दिवश पर मुख्य अतिथि के तौर पर चोपता वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल व दुर्गाधार पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया ।जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया है हमारे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन से हमारे आपसी भाईचारा बढ़ाने के साथ साथ हमारे पौराणिक संस्कृति को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है ताकि हमारे महान पुरुषों की गाथाओं को पीढ़ी दर पीढ़ी बताया जा सके उन्होंने जिलापंचायत से सामूहिक मार्ग बनाने के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी कीई।वंही लोकगायिका रामेश्वरी भट्ट व आरती गुसाई के द्वारा उत्तराखण्ड लोक संस्कृति को अपने जागरो के माध्यम से बहुत सुंदर प्रस्तुती दी गई और पांडव लीला में महाभारत में दुरत क्रीड़ा में द्रौपती के चीरहरण में मामा शकुनी भांजे दुर्योधन की भूमिका का अभिनय को बताया गया। पांडवो और कौरवों के बीच खेला पासो का नृत्य दृस्य चलता है, पांडव इस खेल मे, अपना सब कुछ गवां देते है, हार जाते है अंत में कौरव द्रोपदी की चीरहरण की तैयारी करते हैं, द्रोपदी भगवान श्री कृष्ण जी को याद करती हे, भगवान जी प्रकट होने के बाद द्रोपदी की लाज लज्जे रक्षा करते है जिसे देख कर दर्शक भी भावुक हो जाते हैं ।कार्यक्रम किया गया पुलिस चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार ने कार्यक्रम समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए पुलिस संबन्धी बातों अवगत कराते हुए कहा कि आजकल फर्जी कॉल आ रही है और कहि लोग उनके शिकार भी हो रहे हैं सभी लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है धीरे धीरे साइबर क्राइम बढ़ गया है किसी भी जालसाज से बचने के लिये मोबाइल में पुलिस ऐप डाउनलोड करें । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रहलाद सिंह गुसाई के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवल नेगी, सुरजपाल गुसाई, लक्ष्मण बर्तवाल, मण्डल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार, उप प्रधान हरीश गुसाई, गोकुल लाल, सुरेंद्र गुसाई, जीतपाल गुसाई, जगत गुसाई, किशन गुसाई, प्रताप मेवाल, करणवीर गुसाई, मदन गुसाई, विनोद रावत,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here