रुद्रप्रयाग।केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव में आज सुबह एक होटल के किंचन में गैस सिलेंडर में आग लग लगी ।जिससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई।अवगत कराना है गौरीकुंड में न्यू वर्षा होटल (जी0 एम0 वी0 एन0 के समीप) में सिलेंडर में आग लग गई थी जिसे एन0 डी0 आर0 एफ0 व पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के दौरान यात्रा रोक दी गई थी। आग पर काबू पाने के बाद पुनः यात्रा शुरू कर दी गई है। गैस सिलेंडर में आग लगने से सामान सहित नगद धन राशि जल गई।