https://fb.watch/mc4w6E4jfV/?mibextid=Nif5oz

रुद्रप्रयाग । कल रात 11 बजे के करीब केदारघाटी में मूसलाधार बारिश होने से गौरीकुण्ड के पास बह रहे नाले के ऊपर झरना से तेज पानी  बहा ।नाले के उफान में आने से उसके पास बनी तीन दुकानों को  बहा ले गया ।जिसमें 10 से 15  लोगो की मोत की आशंका बनी हुई है मलवे में दबे लोगो मे नेपाली मूल के साथ साथ स्थानीय लोग भी है ।

लगातार बारिस व ऊपर से पत्थर गिरने से रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही है ।जिसके कारण मरने वालों की संख्या की अभी तक पुष्टि नही हो पा रही है ।sdrf के साथ साथ रुद्रप्रयाग का पुलिस बल भी घटना स्थल पर तैनात हैं । गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है,सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया की उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबन्धन अधिकारी व डीडीआरआएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। मौके पर पहुंच कर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सूचना दी कि उक्त स्थान से 13 लोग लापता है।
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here