गौरीकुण्ड :गौरीकुंड में हुए भूस्खलन हादसे के जैसे जैसे दिन गुजर रहे हैं वैसे वैसे लापता लोगो को आंकड़ा भी बढ़ रहा है आपदा के 12 घण्टो तक जंहा लापता लोगो का आंकड़ा 13 था वही सांय होते ही 20 तक पहुंच गया है ।आपदा के 48 घण्टो में लापता व्यक्तियों का आंकड़ा 23 हो चुका है । वही आगरा निवासी का कहना है कि इस हादसे वाले होटल में उसके दो साथी व एक उसका जीजा भी खाना खाने आये थे लेकिन हादसे के बाद उनका भी कही पता नही चल पा रहा है ।गौरीकुण्ड में कुछ बाहरी व्यवसाय करने वालो का कहना है इस होटल के निचले वाल स्थान पर नेपालियों के द्वारा जुआ खेला जाता था और आपदा के समय भी यंहा पर दस से 12 नेपाली जुआ खेल रहे थे जिनका अभी तक लापता सूची में कही भी नाम नही है ऐसे में आने वाले दिनों में लापता लोगो का आकंड़ा 30 से 35 भी हो सकता है ।वही आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार का कहना कि उन्होंने उन लोगो की सूची जारी की गयी है जिन्हें स्थानीय व आस पास के लोग जानते थे और आपदा के समय इन होटलों व ढाबो में अक्सर खाना खाने या इनका संचालन करते थे ।