गौरीकुण्ड : गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा सीजन के लिए अवस्थाई रूप से सैकड़ों दुकाने व टेंट लगाए गए है ।जो कि पैदल मार्ग पर पहाड़ियों व चट्टानों के नीचे कच्ची दुकाने खोली गई है ।
आज सुबह गौरीकुण्ड व केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक दुखद खबर सामने आई है जिसमे चट्टान से बांझ का पेड़ टूटने से 58 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।और बेटा घायल घायल हो गया जिसका इलाजअस्पताल में चल रहा है।पूर्व में भी चट्टाने टूटने से इस प्रकार की कई घटाएँ हो चुकी है लेकिन फिर भी प्रशासन इन हादसों से सबक नही ले पाता है और लोगो ऐसी खरतनाक स्थानों पर दुकाने खोलने की अनुमति दे देता है।यही कारण है लालच के चक्कर मे जान गवानी पड़ती है

गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुए हादसे की जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए कहा कि आज 02, नवम्बर 2023 , समय प्रातः 3 बजे गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग छोडी गधेरा के समीप पैदल मार्ग के किनारे चाय पानी दुकान करने वाले बिक़म लाल पुत्र बूद्धी लाल निवासी वीरो देवल अगस्त्यमुनि रुद़प़याग उम़ 58 वर्ष के रूप में हुई है ।जिनके ऊपर पहाडी से सूखा बांज का पेड झोपडी /दुकान के ऊपर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई है साथ ही उनके बेटा दीपक पुत्र बिक़म लाल उम़ 24 वर्ष घायल है घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here