विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा किया गया लोकार्पण।
रुद्रप्रयाग ।विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर में ₹58 लाख की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन, कंप्यूटर कक्ष व विज्ञान प्रयोगशाला का विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा लोकार्पण कर विद्यालय को सुपुर्द किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप शर्मा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया साथ ही विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टाइल्स लगवाने एवं पुराने भवन का मरम्मतीकरण करने का आग्रह किया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी द्वारा छात्र-छात्राओं को आने वाले बोर्ड परीक्षाओं तैयारियों को लेकर चर्चा की। एवं परीक्षाओं के लिए मेहनत करने के बच्चों को प्रेरित किया।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो पठन पाठन में कक्षो की जो कमी थी, उनको पूरा करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर उसमें निरन्तर मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ उन्होंने अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जो भी कमियां है, उनको दूर करने का सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों को बंद होने से बचाना है, तो हमको अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय की जो भी समस्या है, उनका समाधान किया जाएगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने कहा कि जिले में बच्चों को बेहतर शिक्षा इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टाईल्स लगवाने के लिए उनके द्वारा आश्वत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।