देवप्रयाग

आज सुबह देवप्रयाग के मेंलथा गांव धमाकों की आवाज़ से गूंज उठा, धमाके सुनकर लोग दहशत मे आ गए, सूचना पाते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वंही

SDM देवप्रयाग ने अवगत कराया है कि आज राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06:00 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें नजदीकी गांव वालों द्वारा सुनाई दी गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगने पर गाड़ी से निकल गया। घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here