उत्तरकाशी। माँ गंगा के कपाट गंगोत्री धाम के कपाट आज 12:01 पर बंद हो चुके है. माँ गंगा कि डोली 12:05 पर गंगोत्री धाम से अपने शीतकालीन आवास मुखीमठ के लिए प्रस्थान हो चुकी है. अब श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन मुखीमठ में कर सकेंगे।
माँ गंगा कि डोली पदयात्रा करते हुए जांगला से मुखीमठ (मुखवा )में विराजमान होगी. माँ गंगा के दर्शन के लिए पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण गंगोत्री धाम पहुंचे. साथ ही भारतीय सेनिको द्वारा सह सम्मान शहित माँ गंगा कि डोली को मुखीमठ (मुखवा )कि और प्रस्थान किया गया।
गंगोत्री धाम के कपाट विधिविधान से अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त पर ठीक 12:01 मिनट पर बंद हो चुके है ।गंगोत्री धाम में अब तक 624451 श्रदालु व् यमनोत्री धाम में 485635 श्रद्धालु कर चुके है।